scriptकांग्रेस प्रवक्ता ने जेल डीजी से की मुलाकात, ईद पर खुली मुलाकात से रोक हटाने की मांग | mp news Congress spokesperson met Jail DG demanded to lift ban on open meetings on Eid | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस प्रवक्ता ने जेल डीजी से की मुलाकात, ईद पर खुली मुलाकात से रोक हटाने की मांग

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सेंट्रल जेल में ईद के दौरान खुली मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने जेल डीजी को ज्ञापन सौंपा है।

भोपालMar 28, 2025 / 04:00 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन सेंट्रल जेल में ईद के मौके पर खुली मुलाकात पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने शुक्रवार को जेल डीजी से मुलाकात कर ईद पर कैदियों से खुली मुलाकात हटाने की मांग की थी।
दरअसल, सेंट्रल जेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जेल में निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ईद पर खुली मुलाकात नहीं हो पाएगी। हालांकि, सामान्य मुलाकात की व्यवस्था जारी रहेंगी।

क्या बोले अब्बास हफीज


कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि होली के त्योहार पर भी खुली मुलाकातें थीं। इस बार, अचानक ईद के मौके पर, रखरखाव के बहाने खुली मुलाकातों को रोक दिया गया है। यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है। प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए या ईद के दिन निर्माण कार्य रोक देना चाहिए ताकि खुली मुलाकातें हो सकें। मैं कल डीजीपी से मिलने की उम्मीद करता हूँ ताकि मैं उनसे इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध कर सकूं। ऐसे फैसले सरकार के दबाव में लिए जा रहे हैं, जो लोगों को अपने परिवारों से मिलने से रोक रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस प्रवक्ता ने जेल डीजी से की मुलाकात, ईद पर खुली मुलाकात से रोक हटाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो