scriptबच्चे को पहली बार देखने जाना था घर, नहीं मिली छुट्टी, तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम… | mp news house which had heard cry 15 days ago, will now hear cry | Patrika News
भोपाल

बच्चे को पहली बार देखने जाना था घर, नहीं मिली छुट्टी, तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 15 दिन पहले ही उसके घर में किलकारी गूंजी थी।

भोपालApr 14, 2025 / 07:30 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है उसके घर बेटे ने जन्म लिया था। जिसे देखने जाने के लिए अपने बॉस से छुट्टी मांग रहा था।

दरअसल, 22 वर्षीय सौरभ की पत्नी ने 15 दिन पहले ही मायके में बेटे को जन्म दिया था। जिसे देखने जाने के लिए सौरभ कई व्याकुल था। कई बार छुट्टी मांगने पर भी उसे होटल से छुट्टी नहीं मिली। जिससे परेशान होकर उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
पूरा मामला मिसरोद की नटराज कॉलोनी का है। वह रायसेन जिले का रहने वाला था। वह समरधा स्थित एक होटल में काम करता था। उसकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी। युवक की मां भी समरधा के दूसरे होटल में काम करती है। पत्नी की देखरेख भोपाल में ठीक से नहीं हो रही थी। इसलिए सौरभ ने उसे मायके भेज दिया था। वहां उसने 15 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया।
हालांकि, मां ने भी होटल मालिक को फोन करके सौरभ को छुट्टी देने की बात कर ली थी, लेकिन उसने मां के फोन का जवाब ही नहीं दिया। इसके बाद मां ने भाई को घर भेजकर सौरभ को ये बात बताने को कही, लेकिन तबतक सौरभ ने फांसी लगा ली थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

Hindi News / Bhopal / बच्चे को पहली बार देखने जाना था घर, नहीं मिली छुट्टी, तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम…

ट्रेंडिंग वीडियो