क्या बोले आलोक शर्मा
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए। मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है। लव जिहाद करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा। ब्राह्मण समाज की छात्राओं को टारगेट करके लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है।
कोहेफिजा में हम अब 20 प्रतिशत बचे
सांसद ने कहा कि हिंदुओं पर मांस के टुकड़े फेंकते हैं। कोहेफिजा में हम 80 प्रतिशत थे, अब सिर्फ 20 प्रतिशत बचे हैं। चौकबाजार में 45 हजार थे लेकिन अब सिर्फ 3200 बचे हैं।