scriptएमपी के इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, पूर्व सीएम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र | mp news name of railway station of will changed former CM wrote letter to Railway Minister | Patrika News
भोपाल

एमपी के इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, पूर्व सीएम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का सुझाव दिया है।

भोपालMar 28, 2025 / 02:27 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भिंड जिले के सोनी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने रेलवे मंत्री को सुझाव दिया है कि सोनी स्टेशन का नाम बदलकर श्री दंदरौआ धाम रेलवे स्टेशन कर दिया जाए।

रेल मंत्री को दिग्विजय सिंह ने लिखा पत्र


दिग्विजय सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि श्री दंदरौआ धाम धार्मिक स्थल क्षेत्र की आस्था और संस्कृति का केंद्र है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। अगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इस धाम के नाम पर रखा जाता है, तो इससे इसकी पहचान और सशक्त होगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा।

पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी


आगे उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर स्टेशन का नाम ‘श्री दंदरौआ धाम रेलवे स्टेशन’ कर दिया जाता है, तो इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे होटल, स्थानीय व्यापार, हस्तशिल्प और अन्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा और स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

आर्थिक विकास में निभाएगा अहम भूमिका


रेलवे स्टेशन का नाम बदलने से यात्रियों और श्रद्धालुओं को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सुविधा होगी। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि इस मांग पर गंभीरता से विचार किए जाए और जल्द निर्णय लिया जाए। यह कदम क्षेत्र के सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, पूर्व सीएम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो