इन ट्रेनों का मार्ग इटावा ट्रैक से किया जाए….
-ग्वालियर-बलरामपुर (सुशासन एक्सप्रेस), गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस। – ग्वालियर इन ट्रेनों में आपातकालीन कोटा उपलब्ध हो… -मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस, लश्कर एक्सप्रेस, भिंड-रतलाम एक्सप्रेस, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस,-ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
ग्वालियर स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज हो
हरिद्वार-एलटीटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुडुचेरी एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस, देहली सरायरोहिला-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-मदुरई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, चंडीगढ़-यशवंतपुर जं. एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-यशवंतपुर जं. एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-सिकंदराबाद जं. एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।ये हैं प्रमुख मांगे
- बिरला नगर रेलवे स्टेशन को ’अमृत भारत योजना’ के तहत आधुनिक बनाया जाए।
- नैरोगेज रेल पटरी को शहर के मध्य से हटाया जाए।
- नई दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर मार्ग पर वंदे भारत व अन्य सुपरफास्ट एसी चेयरकार ट्रेन सुबह के समय चलाई जाए।
- आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत का संचालन ग्वालियर से किया जाए।
- ग्वालियर-जयपुर व ग्वालियर-अयोध्या के मध्य वंदे भारत का संचालन किया जाए।
- ग्वालियर-भिंड/रतलाम एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस की गति बढ़ाई जाए।
- ग्वालियर-भोपाल के मध्य ‘जनशताब्दी एक्सप्रेस’ सुबह के समय चलाई जाए।