शिवराज सिंह चौहान ने लिखा भावुक पोस्ट
शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता और मेरे मित्र श्री नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। सलूजा जी के निधन का दु:खद समाचार सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मन तकलीफ और पीड़ा से भरा हुआ है।
अकेले ही सब पर भारी पड़ते नरेंद्र सलूजा
आगे शिवराद सिंह चौहान ने लिखा कि अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो हम मित्रों को भी गुदगुदाते थे। चाहे जनहित के मुद्दों को प्रखरता से रखने की बात हो या पार्टी की विचारधारा के प्रसारण की; सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे। सलूजा जी ऊर्जा से भरे जिंदादिल व्यक्तित्व थे। उनका असमय जाना पार्टी और हम सभी मित्रों की गहरी क्षति है। वे भले हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए हैं किन्तु उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ हैं। सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे।