scriptसेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला छात्र | mp news St Joseph School 8th Class student Committed Suicide in Hostel | Patrika News
भोपाल

सेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला छात्र

mp news: आठवीं क्लास के छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, कमरे में मिला अंग्रेजी में लिखा एक लेटर…।

भोपालFeb 19, 2025 / 04:06 pm

Shailendra Sharma

bhopal
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। भोपाल के नामी स्कूलों में से एक सेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में एक आठवीं क्लास के छात्र का शव फांसी पर झूलता मिला है। घटना मंगलवार रात की है जब साथी छात्र कमरे में पहुंचे तो घटना का पता चला। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को एक अंग्रेजी में लिखा लेटर मिला है ।
भोपाल के परवलिया इलाके में संचालित सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल की ये घटना है। हॉस्टल में रहने वाले उत्कर्ष उर्फ वंश कुशवाहा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक 15 साल का वंश हॉस्टल में रहता था उसके पिता भोपाल के ऐशबाग इलाके में रहते हैं। पुलिस पूछताछ में वंश के पिता ने बताया कि मंगलवार दोपहर को साढ़े तीन बजे बेटे से फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसने किसी तरह की कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया था। घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज में भी वंश सामान्य नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें

सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..



साथी छात्रों ने बताया कि वो सभी शाम करीब साढ़े सात बजे खाना खाने चले गए थे लेकिन वंश कमरे में ही रुक गया था। एक घंटे बाद करीब 8.30 बजे वापस लौटे तो वंश फांसी पर लटका हुआ था। उसके पास से पुलिस को एक अंग्रेजी में लिखा लेटर मिला है लेकिन इस लेटर में खुदकुशी के संबंध में कोई बात नहीं लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhopal / सेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला छात्र

ट्रेंडिंग वीडियो