ये भी पढ़े –
अब एमपी में पूरे साल बहेगी ये नदी, बनेंगे तीन स्टॉप डैम, सर्वे शुरू 14 अक्टूबर से एशियन रोईंग चैंपियनशिप
14 से 19 अक्टूबर 2025 के दौरान एशियन रोईंग चैम्पियनशिप खानूगांव स्थित वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में होगी। इसमें 22 से ज्यादा देशों के 450 खिलाड़ी, 100 तकनीकी ऑफिशियल और 12 ज्यूरी मेंबर समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आएंगे। इसके जरिए मप्र व भोपाल के बड़े तालाब की ब्रांडिंग के प्रयास किए जाएंगे। चूंकि ओलंपिक-2036 में वॉटर स्पोर्ट्स आयोजन के लिए भोपाल दावेदारी की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री के निर्देश
● जल पर्यटन को प्रोत्साहित करें। भोपाल आने वाले वालों को छोटे और बड़े तालाब में जल क्रीड़ाओं का आनंद मिले, इसकी व्यवस्था हो। ● 14 से 19 अक्टूबर को होने वाली एशियन रोईंग चैम्पियनशिप की तैयारियां अभी से करें। मलखंभ को बढ़ावा देने अन्य देशों में डेमो दें। ● खेलो एमपी गेम्स में रस्साकशी, तीरंदाजी-इंडियन स्टाइल, शूटिंग बॉल-पिट्ठू जैसे खेल का समावेश करें। ● खेलों को स्कूल/कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं। कॉलेज में अलग से खेल संकाय, साहसिक खेलों के लिए ओंकारेश्वर व पचमढ़ी में ट्रेनिंग प्रोग्राम करें।
ये भी पढ़े
– घायलों की जान बचाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रूपए, योजना को मिली मंजूरी खेल यूनिवर्सिटी खुलेगी, निवेशकों से मांगे प्रस्ताव
सीएम(CM Mohan Yadav) ने कहा, मलखंभ, जिम्नास्टिक के विकास पर ध्यान दें। अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी पर प्रयास करें। खेल यूनिवर्सिटी पर अफसरों ने कहा, निवेशकों से प्रस्ताव मांगेंगे। भोपाल के नाथू-बरखेड़ा में 985.76 करोड़ से 2 चरणों में अंतरराष्ट्रीय खेल कॉम्पलेक्स बन रहा है। पहले चरण में एथलेटिक-फुटबॉल, हॉकी स्टेडियम बन रहे हैं।