scriptmp weather: चक्रवात की एंट्री, 7-10 जून तक इन जिलों में ‘जोरदार’ बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात | mp weather very heavy rain alert cyclone enters central india | Patrika News
भोपाल

mp weather: चक्रवात की एंट्री, 7-10 जून तक इन जिलों में ‘जोरदार’ बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

mp weather: मध्यप्रदेश में मानसून पूरे जोश में है। भोपाल सहित कई जिलों में मूसलधार बारिश जारी है। 10 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश के अलर्ट से हड़कंप मचा है। कई जिलों में बांधों के गेट खोले गए है जिससे बाढ़ के हालत देखने को मिले है। (very heavy rain alert)

भोपालJul 07, 2025 / 09:15 am

Akash Dewani

Monsoon very heavy rain alert in Delhi weather

Monsoon very heavy rain alert in Delhi-NCR weather
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp weather: भोपाल में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है। रविवार सुबह तक शहर में बारिश होती रही, वहीं दोपहर में बारिश थमने के बाद तापमान में साढ़े तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रात 11 बजे फिर से तेज बारिश शुरू हो गई।
शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम 23.4 डिग्री रहा, जो पिछले दिन की तुलना में 3.6 डिग्री अधिक है। जुलाई की शुरुआत से ही भोपाल में लगातार बारिश हो रही है और 1 जून से अब तक कुल 280.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 76 मिमी ज्यादा है।

सिस्टम एक्टिव, बारिश और तेज होगी

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मप्र में 10 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। 8 और 9 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 7 और 8 जुलाई को पूर्वी मप्र में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर और मध्य प्रदेश से गुजरती ट्रफ लाइन बारिश को और तेज करेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मेडन जूलियन ऑसिलेशन (MJO) भी भारत के ऊपर सक्रिय है, जिससे बारिश और बढ़ेगी। अब तक मप्र में मानसून सामान्य से 62% अधिक सक्रिय रहा है। (very heavy rain alert)

मध्य प्रदेश के रास्ते होकर जाएगा चक्रवात

शोधों में सामने आया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण अब चक्रवातों का रास्ता बदल गया है। पहले ये तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश होते हुए गुजरात की ओर बढ़ते थे, लेकिन अब ये सीधे मध्यप्रदेश से गुजर रहे हैं। इससे प्रदेश में भी चक्रवाती असर और बारिश बढ़ने लगी है। हर साल अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से 4-5 चक्रवात उत्पन्न होते हैं। (cyclone enters)

शहडोल-जबलपुर में बाढ़ जैसे हालात

शहडोल में शनिवार रात से हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। रेलवे स्टेशन का ट्रैक भी पूरी तरह पानी में डूब गया। मंडला में अब तक सबसे ज्यादा 567.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बुरहानपुर में सबसे कम 139.5 मिमी। जबलपुर में बरगी बांध के 9 गेट खोलकर 52,195 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। लगातार बारिश के कारण जबलपुर और उमरिया में 7 और 8 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। (mp weather)

आज इन जिलों में अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट अति भारी बारिश का अलर्ट- जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल सिवनी और बालाघाट।

येलो अलर्ट भारी बारिश का अलर्ट- मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर। बता दें कि, इन जिलों के अलावा में भी बारिश का दौर बना रहेगा। (very heavy rain alert)

आगे के तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

8 जुलाई

ऑरेंज अलर्ट अति भारी बारिश का अलर्ट- छिंदवाड़ा और पांढुर्णा

येलो अलर्ट भारी बारिश का अलर्ट- विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, राजगढ़, देवास, गुना, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, रीवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर।
9 जुलाई-

ऑरेंज अलर्ट अति भारी बारिश का अलर्ट- इंदौर, देवास, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन,खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा।

येलो अलर्ट भारी बारिश का अलर्ट- नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, सिवनी, डिंडौरी, अनूपपुर, कटनी और उमरिया।
10 जुलाई-

ऑरेंज अलर्ट अति भारी बारिश का अलर्ट- विदिशा

येलो अलर्ट भारी बारिश का अलर्ट- ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शाजापुर, देवास, रतलाम और उज्जैन।

Hindi News / Bhopal / mp weather: चक्रवात की एंट्री, 7-10 जून तक इन जिलों में ‘जोरदार’ बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो