12 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा और अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
ऐसे ही भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।
कहां कितनी बारिश हुई
खजुराहो में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हो गई। नौगांव में 3.4 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़ में 1.5 इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच के करीब पानी गिरा है।