scriptवक्फ अमेंडमेंट बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज, मस्जिद के सामने मनाया जश्न, पोस्टर पर लिखा- ‘थैंक यू मोदी जी’ | Muslim community in bhopal celebrate infront of masjid rehmat anandpura support Waqf Amendment Bill | Patrika News
भोपाल

वक्फ अमेंडमेंट बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज, मस्जिद के सामने मनाया जश्न, पोस्टर पर लिखा- ‘थैंक यू मोदी जी’

Support Waqf Amendment Bill : वक्फ अमेंडमेंट बिल के समर्थन आए भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोग। आनंदपुरा हथाईखेड़ा की मस्जिद रहमत के सामने लोगों ने जमकर मनाया जश्न। महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

भोपालApr 02, 2025 / 05:03 pm

Faiz

Support Waqf Amendment Bill
Support Waqf Amendment Bill : देशभर में चल रहे विरोध के बीच एक तरफ जहां भारत सरकार द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अलग ही नजारा सामने आ रहा है। शहर में लोग सरकार द्वारा पेश किए जा रहे वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में नजर आ रहे हैं। शहर के आनंदपुरा, हथाईखेड़ा डेम के पास स्थित मस्जिद रहमत के सामने बड़ी संख्या में इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर बिल के समर्थन में जश्न मना रहे हैं।
राजधानी में वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल और पीएम मोदी के समर्थन में जश्न मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में इलाके के पुरूष, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अपने अपने घरों से निकलकर ढोल बजाते हुए जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं।

बिल के समर्थन में लोगों का जश्न

आनंदपुरा की मस्जिद रहमत के सामने इलाके के लोग इकट्ठे होकर जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं तो वहीं ढोल-नगाड़ों पर झूमते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि, बिल को लेकर भ्रामकता फैलाई जा रही है, जबकि ये हमारे हित में है। लोगों का ये तक कहना है कि वो दिल से मोदी जी के साथ हैं। बड़ी संख्या में इकट्ठे लोगों के एक हाथ में गुलाब तो वहीं दूसरे हाथ में ‘थैंक्यू मोदी जी’ का पोस्टर दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- एमपी के परिवारों का काल बनी गुजरात की अवैध पटाखा फैक्ट्री, धमाके में शरीर के उड़े चीथड़े, अबतक 21 की मौत

बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय

Support Waqf Amendment Bill
आपको बता दें, सरकार ने इस अहम बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है, लेकिन अगर सदन की सहमति होती है तो ये समय बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसे में इस बिल पर आज सदन में लंबी बहस होने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / वक्फ अमेंडमेंट बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज, मस्जिद के सामने मनाया जश्न, पोस्टर पर लिखा- ‘थैंक यू मोदी जी’

ट्रेंडिंग वीडियो