कट गए लाखों लाड़ली बहनों के नाम
टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने लाड़ली बहना योजना से जुड़ा सवाल सदन में पूछा था। जिसका जवाब सरकार के द्वारा दिया गया है। लाड़ली बहना योजना में 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम काटे गए है। इसकी वजह है उनका 60 वर्ष की आयु से अधिक होना। वहीं, योजना शुरु होने के बाद से कुल अब तक 15 हजार 735 महिलाओं की मौत हो चुकी है।
लाड़ली बहनें अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगी
लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। जिससे प्रदेश की लाखों महिलाओं फायदा पहुंचेगा। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 18869 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
