scriptएक बार चुकाने होंगे पैसे, फिर जिंदगी भर टोल से मिलेगी राहत, सरकार ला रही नया प्लान | nhai toll pass You will have to pay money once then get relief from toll throughout your life government bringing new plan | Patrika News
भोपाल

एक बार चुकाने होंगे पैसे, फिर जिंदगी भर टोल से मिलेगी राहत, सरकार ला रही नया प्लान

NHAI Toll Pass: मध्यप्रदेश के लोगों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। सड़क परिवहन मंत्रालय जल्द ही हाईवे पर गाड़ी चलाने के लिए पास लॉन्च करने जा रहा है।

भोपालFeb 07, 2025 / 04:35 pm

Himanshu Singh

nhai toll plaza
NHAI Toll Pass: अगर आप भी नेशनल हाईवे पर अपना सफर पूरा करते हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की है। सरकार के द्वारा जल्द ही कार चालकों मालिकों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सरकार अब सालाना और लाइफटाइम टोल पास लाने पर विचार कर रही है। सालाना पास के लिए आपको 3 हजार और लाइफटाइम के लिए 30 हजार चुकाने पड़ेंगे। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में एनएचएआई के लगभग 99 टोल हैं।
जानकारी के मुताबिक, सड़क परिवहन मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। जिससे लोगों को नई सुविधा मिलेगा और बार-बार फास्टैग को रिचार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कितना होगी पास की कीमत


अभी एनएचआई के द्वारा मासिक पास ही दिया जाता है। यह पास केवल उन लोगों को ही दिया जाता है, जो लोग रोजाना टोल प्लाजा से गुजरते हैं। इसके लिए आपको अपनी मामूली जानकारी देनी होती है। जिसकी कीमत 340 रुपए महीना होती है। इसका सालाना चार्ज 4080 रुपए है। सूत्रों की मानें तो सालाना टोल पास के लिए एक बार में आपको 3 हजार रुपए चुकाने होंगे। 3 हजार चुकाने के बाद आप इसका अनलिमिटेड इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा लाइफटाइम पास 15 साल के लिए वैलिड होगा। जिसके लिए टोल पास के लिए 30 हजार रुपए चुकाने होंगे।

कब लागू होने की है संभावना


सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय अभी प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। सूत्र बताते है कि निजी वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर के बेस टोल रेट में कटौती की गई है। अगर ऐसा होता है तो हाईवे से सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पास की अलग से कोई जरुरत नहीं होगी इसे FASTag में ही जोड़ दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में मौजूदा 99 टोल प्लाजा है। अगर ये सुविधा शुरु की जाती है तो लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / एक बार चुकाने होंगे पैसे, फिर जिंदगी भर टोल से मिलेगी राहत, सरकार ला रही नया प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो