कितना होगी पास की कीमत
अभी एनएचआई के द्वारा मासिक पास ही दिया जाता है। यह पास केवल उन लोगों को ही दिया जाता है, जो लोग रोजाना टोल प्लाजा से गुजरते हैं। इसके लिए आपको अपनी मामूली जानकारी देनी होती है। जिसकी कीमत 340 रुपए महीना होती है। इसका सालाना चार्ज 4080 रुपए है। सूत्रों की मानें तो सालाना टोल पास के लिए एक बार में आपको 3 हजार रुपए चुकाने होंगे। 3 हजार चुकाने के बाद आप इसका अनलिमिटेड इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा लाइफटाइम पास 15 साल के लिए वैलिड होगा। जिसके लिए टोल पास के लिए 30 हजार रुपए चुकाने होंगे।
कब लागू होने की है संभावना
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय अभी प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। सूत्र बताते है कि निजी वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर के बेस टोल रेट में कटौती की गई है। अगर ऐसा होता है तो हाईवे से सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पास की अलग से कोई जरुरत नहीं होगी इसे FASTag में ही जोड़ दिया जाएगा।