scriptबाइक राइडर की ओछी हरकतें, फोन पर अश्लील बातें, पूछे निजी सवाल, शिकायत सुनने वाला कोई नहीं | Patrika Raksha Kavach, bike rider obscene talk on phone, asked personal questions | Patrika News
भोपाल

बाइक राइडर की ओछी हरकतें, फोन पर अश्लील बातें, पूछे निजी सवाल, शिकायत सुनने वाला कोई नहीं

Patrika Raksha Kavach : राइड चालकों की ओछी हरकत और लड़कियों से निजी सवाल उन्हें परेशान करते हैं। राजधानी की युवतियों का यह भी कहना कि कई बार राइड चालक उन्हें फोन कर परेशान भी करते हैं। कंपनियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।

भोपालFeb 15, 2025 / 12:51 pm

Avantika Pandey

Patrika Raksha Kavach

Patrika Raksha Kavach

Patrika Raksha Kavach : कम किराया और जल्दी घर पहुंचने के लिए राइड-हेलिंग कंपनियों से बाइक राइड बुकिंग लड़कियों को बुरा अनुभव दे जाती है। राइड चालकों की ओछी हरकत और लड़कियों से निजी सवाल उन्हें परेशान करते हैं। राजधानी की युवतियों का यह भी कहना कि कई बार राइड चालक उन्हें फोन कर परेशान भी करते हैं। कंपनियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।
ये भी पढें – GIS में पहली बार प्रवासी मप्र समिट, 30 देशों के 550 से ज्यादा एनआरआइ होंगे शामिल

केस 1 : फोन पर अश्लील बातें

बाग सेवनियां की एक युवती(Crime Against Women) ने बाइक राइडिंग के बुरे अनुभव शेयर करते हुए बताया कि राइड बुक किया। लंबे इंतजार के बाद कंपनी के नंबर पर फोन करने का प्रयास किया, फोन नहीं लगा। फिर ऐप से मैसेज के जरिए राइडर को कॉल करने को कहा। इसके बाद उसने अपना नंबर मैसेज किया। रात के 10 बजे अचानक राइडर के कॉल आने लगे और वह अश्लील बातें करने लगा। एप पर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढें – कूनो में चीतों के कुनबे में होगा इजाफा, दक्षिण अफ्रीका से आएंगे 10 चीते

केस 2 : लगाते हैं ब्रेक

27 वर्षीय एक नौकरी पेशा युवती ने बताया कि न्यू मार्केट से सुभाष नगर के लिए बाइक राइड बुकिंग की। थोड़ी देर की यात्रा के बाद राइडर बिना वजह सीट पर पीछे की ओर खिसकने लगा। किसी ब्रेकर के भी बार बार ब्रेक लगाकर शरीर से शरीर टच करने की कोशिश की।
ये भी पढें – कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 11 प्रदेशों में बदले प्रभारी, हरीश चौधरी को एमपी की कमान

केस 3 : पूछे निजी सवाल

23 साल की लड़की(Crime Against Women) ने बताया कि सफर के दौरान बात का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान राइडर परिवार, काम और रिलेशनशिप की बातें करने लगा। सवालों को इग्नोर करने पर बाइक की स्पीड एकाएक तेज कर दी।
ये भी पढें – GIS में जीआइ टैग उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी, मिलेगा वैश्विक ब्रांडिंग का मौका

इस तरह की शिकायतें

● राइड खत्म होने के बाद अतिरिक्त राशि की मांग।

● बार बार ब्रेक लगाकर शरीर टच करने की कोशिश ।
● राइड के दौरान चालक निजी सवाल पूछता है।

● मोबाइल पर बार-बार कॉल करके परेशान करना।

Hindi News / Bhopal / बाइक राइडर की ओछी हरकतें, फोन पर अश्लील बातें, पूछे निजी सवाल, शिकायत सुनने वाला कोई नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो