एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) यानि बर्ड फ्लू संक्रमण के कारण एमपी में पहले भी खासी दिक्कतें हो चुकीं हैं। पशु पक्षियों, खासतौर पर मुर्गे-मुर्गियों में यह संक्रमण फैलता है। महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद MP के सीमावर्ती छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद जबलपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में बदले जाएंगे 54 गांवों के नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान
कलेक्टर ने जबलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में सैंपलिंग के निर्देश हैं। पॉजिटिव केस मिलने की स्थिति प्रभावित इलाका सील करने को कहा गया है। जिला प्रशासन के निर्देश के साथ ही पशुपालन विभाग सैंपलिंग में जुट गया है। विभाग ने बड़ी संख्या में सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
दरअसल महाराष्ट्र के बाद छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में जबलपुर में भी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अलर्ट जारी किया है। कलेक्टर ने विभाग को सैंपलिंग करते रहने को कहा है जिससे किसी भी खतरे की आशंका को रोका जा सके। पॉजिटिव केस मिलने पर पोल्ट्री फार्म को सील करने के निर्देश दिए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के अनुसार एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) यानि बर्ड फ्लू संक्रमण पशु पक्षियों में टाइप-ए वायरस के कारण होता है। विशेषकर मुर्गे-मुर्गियों में यह संक्रमण फैलता है।