scriptजहां से गुजरें वहीं कमेंट, महिलाओं और बेटियों से जानबूझकर टकराते हैं मनचले, करते हैं छेड़छाड़ | MP Crime Women Molestation Case Patrika Raksha Kavach Abhiyan | Patrika News
भोपाल

जहां से गुजरें वहीं कमेंट, महिलाओं और बेटियों से जानबूझकर टकराते हैं मनचले, करते हैं छेड़छाड़

MP Crime Women Molestation Case: स्कूल कॉलेज, गली मोहल्ले, होटल रेस्टोरेंट, पार्क-चौराहे और घर-दफ्तर हर जगह महिलाएं बेटियां परेशान, 60 फीसदी महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़, जानबूझकर परेशान करते हैं मनचले

भोपालFeb 14, 2025 / 09:48 am

Sanjana Kumar

MP Crime Women Molestation Case

MP Crime Women Molestation Case

MP Crime Women Molestation Case: स्कूल कॉलेज, गली मोहल्ले, होटल रेस्टोरेंट, पार्क-चौराहे और घर-दफ्तर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के संग छींटाकशी या फिर छेड़छाड़ से शहर की करीब 60 फीसदी महिलाएं आए दिन गुजरती हैं। कोई भी महिला कितने भी शालीन कपड़े पहने। कितने भी सलीके से चले। बूढ़ों और जवानों की गंदी नजरें उन्हें घूरती ही हैं। शहर के न्यू मार्केट की संकरी गलियों में हर घंटे सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इनमें से कुछ आवारा और शोहदे भी शामिल होते हैं। इनका काम है महिलाओं को छींटाकशी करना या फिर उनका पीछा करना। ये जानबूझकर टकराते हैं। कुछ दुकानदार तो ऐसे हैं जो महिला ग्राहकों को बुलाने के बहाने दोअर्थी बातें करते हैं।

ऑटो चालकों की बदतमीजी आम

शहर के दोनों रेलवे स्टेशनों और आइएसबीटी व नादरा बस स्टैंड के बाहर ऑटो चालकों की भीड़ में कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिनका महिलाओं को बुलाने का तरीका बेहद जुदा किस्म का होता है। ऑटो में बैठाने के दौरान महिला को छूने की कोशिश करते हैं।

वीआइपी रोड पर घटिया हरकतें

वीआइपी रोड कहने के लिए शहर का मार्डन चेहरा है। यहां मनचले की भीड़ कई बार महिलाओं को अनकंफर्ट स्थिति में डाल देती है। बिगड़ैल युवाओं की फौज फर्राटा भरती गाडिय़ों से गुजरती है और लेक व्यू का दीदार कर रही महिलाओं से दो अर्थी बातें करके तेजी से निकल जाते हैं।

Hindi News / Bhopal / जहां से गुजरें वहीं कमेंट, महिलाओं और बेटियों से जानबूझकर टकराते हैं मनचले, करते हैं छेड़छाड़

ट्रेंडिंग वीडियो