scriptपेंशनर्स को भी मिलेगा 55% महंगाई भत्ता, लेकिन कब ! | Pensioners are still getting only 50% DA | Patrika News
भोपाल

पेंशनर्स को भी मिलेगा 55% महंगाई भत्ता, लेकिन कब !

MP News: मध्यप्रदेश में अब कर्मचारियों को तो 55% महंगाई भत्ता मिलेगा, पर पेंशनर्स अभी भी केवल 50% ही पा रहे हैं।

भोपालApr 30, 2025 / 03:03 pm

Astha Awasthi

Pensioners

Pensioners

MP News: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा राज्य के कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमाशंकर मेहता ने पेंशनर्स के साथ लगातार हो रहे भेदभाव पर नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार पेंशनर्स को महंगाई राहत से बार-बार क्यों वंचित करती है, जबकि उनका मुख्य सहारा यही राशि होती है।

पेंशनर्स को मिल रहा 50% डीए

मेहता ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% की बढ़ोतरी के साथ अपने कर्मचारियों व पेंशनर्स दोनों को महंगाई राहत दी है, जिससे उनका कुल 55 प्रतिशत हो गया है। वहीं, मध्यप्रदेश में अब कर्मचारियों को तो 55% मिलेगा, पर पेंशनर्स अभी भी केवल 50% ही पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘साहिल’ बना निक्की… हिंदू लड़कियों को टारगेट कर बनाता था शारीरिक संबंध

पेंशनर्स के साथ अन्याय

मेहता ने आरोप लगाया कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की छठवीं अनुसूची की धारा 49 की गलत व्याख्या कर मध्यप्रदेश सरकार पिछले 24 वर्षों से पेंशनर्स के साथ अन्याय कर रही है। वे केवल छत्तीसगढ़ की सहमति मिलने पर ही जारी करते हैं, जबकि अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड और बिहार-झारखंड में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है।
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के लिए पेंशन देनदारी का अनुपात 24% और मध्यप्रदेश के लिए 76% तय है, जिसका समायोजन वित्तीय वर्ष के अंत में होना चाहिए। परंतु मध्यप्रदेश सरकार उसी तिथि से जारी करती है, जिस तिथि को छत्तीसगढ़ सरकार सहमति देती है।

Hindi News / Bhopal / पेंशनर्स को भी मिलेगा 55% महंगाई भत्ता, लेकिन कब !

ट्रेंडिंग वीडियो