नगर निगम व लोक निर्माण विभाग ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जीआईसी को देखते हुए शहर को संवारने में लगे हैं। मप्र टूरिज्म बोर्ड भी मेहमानों की खातिरदारी की व्यवस्था में जुटा हुआ है। पहले दिन ही ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा की समिट होगी। इसमें खासतौर पर मोहासा बाबई में बन रहे ऊर्जा पार्क को प्रोजेक्ट कर उसमें बड़ी कंपनियों से निवेश आमंत्रित किया जाएगा। डाटा सेंटर में निवेश के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब ट्रेन से सफर करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, 7 फरवरी से शुरु होगा चार दिनी दौरा
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरु होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। जीआईसी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा तय हो गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे एक दिन पूर्व यानि 23 फरवरी को ही भोपाल आ जाएंगे और यहीं रात रुकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 फरवरी को समिट के शुभारंभ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस समिट में 30 देशों के राजदूत और काउंसलर भी शामिल होंगे। इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी जीआईसी में आएंगे। समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल आदि के शामिल होने की उम्मीद है।