scriptबिना बताए थाने पहुंच गए पुलिस कमिश्नर साहब…बदला ‘हाजिरी’ का समय | Police commissioner is making surprise visits to police stations in Bhopal | Patrika News
भोपाल

बिना बताए थाने पहुंच गए पुलिस कमिश्नर साहब…बदला ‘हाजिरी’ का समय

MP News: सरप्राइज विजिट के दौरान थानों में पड़े पेंडिंग मामले, थानों के रेकॉर्ड, चेकिंग प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जांच की जाएगी।

भोपालMay 02, 2025 / 10:12 am

Astha Awasthi

Police commissioner

Police commissioner

MP News: एमपी के भोपाल शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा थानों में सरप्राइस विजिट कर रहे है। बिना बताए वो थाने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। 30 अप्रेल से उन्होंने थानों की विजिट करना शुरू किया है।
विजिट के दौरान थानों में पड़े पेंडिंग मामले, थानों के रेकॉर्ड, चेकिंग प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जांच की जाएगी। शहर में 34 थाने है और पुलिस कमिश्नर आने वाले 15 से 20 दिन तक हर थाने की विजिट करेंगे। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर भी शहर के कई थानों में विजिट करने पर पहुंचे थे।

एसीपी करेंगे जनसुनवाई

एसीपी के जोन स्तर पर जनसुनवाई शुरू होने जा रही है। जिसके निर्देश पुलिस कमिश्नर ने दिए है। जनसुनवाई से पहले स्थान बता दिया जाएगा। इसके बाद लोग एसीपी की जनसुनवाई में शिकायत कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में नहीं दिखेंगी फाइलें, DGP के आदेश के बाद बदला नियम

थानों में हाजिरी का समय बदला

शहर के थानों में पुलिसकर्मियों की गणना का समय शाम को 6 बजे से हटाकर साढ़े 4 बजे कर दिया है। गणना 5 बजे तक खत्म हो जाएगी और पुलिसकर्मी 5 बजे तक सड़कों पर ड्यूटी पर आ जाएंगे। अब तक 6 बजे की गणना की वजह से पुलिसकर्मियों को थाने में रुकना पड़ता था और 7 बजे गश्त पर आते थे। शाम के समय सड़कों पर भारी भीड़ और पुलिस के सड़कों पर न होने से हादसे की आशंका बनी रहती थी। इसके चलते ये फैसला लिया है।
शहर में बेहतर कानून व्यवस्था हो इसके लिए बीट सिस्टम बनाया जा रहा है और थानों में जिमेदारी तय की गई है। थानों की विजिट कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। इसके अलावा जन सुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।- हरि नारायण चारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर, भोपाल

अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश

कमिश्नर ने जेल से छूट कर आने वाले अपराधी और निगरानीशुदा बदमाशों पर नजर रखने के निर्देश दिए है। सरप्राइस विजिट में पुलिस कमिश्नर इसका भी निरीक्षण करेंगे कि पुलिस अपराधियों पर नजर रखने के लिए क्या कर रही है।

Hindi News / Bhopal / बिना बताए थाने पहुंच गए पुलिस कमिश्नर साहब…बदला ‘हाजिरी’ का समय

ट्रेंडिंग वीडियो