scriptप्री मानसून की दस्तक ! गुजरात में बना हवा का चक्रवात लाएगा आंधी-बारिश | Pre monsoon knocks! Wind cyclone will bring heavy rain and storm, alert | Patrika News
भोपाल

प्री मानसून की दस्तक ! गुजरात में बना हवा का चक्रवात लाएगा आंधी-बारिश

MP Weather Update: भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग सहित 12 जिलों में बारिश हो सकती है।

भोपालMay 15, 2025 / 04:54 pm

Astha Awasthi

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी हैं। वहीं कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला भी चल रहा है। बीते दिन प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल, बूंदाबांदी, बौछारों का सिलसिला रहा। वहीं ग्वालियर, चंबल सहित अन्य स्थानों पर तापमानों में बढ़ोतरी भी हुई।
राजधानी में बीते दिन दोपहर तक हल्की धूप-छांव के बाद बादलों का डेरा रहा और तेज हवा चली। दोपहर में हवा की अधिकतम रतार 50 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच गई थी। इसके बाद शहर के कई हिस्सों में तेज बौछारें पड़ीं। शाम 5:30 बजे तक यहां 0.8 मिमी बारिश हुई। इसी प्रकार नर्मदापुरम, उज्जैन में भी बौछारें पड़ी।

कई सिस्टम एक्टिव

मौसम विज्ञानी बताया कि अभी कुछ सिस्टम सक्रिय है, लेकिन प्रदेश के मौसम को पश्चिमी विक्षोभ और गुजरात में बना ऊपरी हवा का चक्रवात प्रभावित कर रहा है, इसके कारण बड़ी मात्रा में नमी आ रही है, जिससे दोपहर बाद, रात में अनेक स्थानों पर बादल, गरज चमक, बौछारों की स्थिति बन रही है। अभी प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं शेष स्थानों पर दो तीन दिन तापमान सामान्य रहने की संभावना है, साथ ही गरज चमक की स्थिति बन सकती है।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’

इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी रहेगी

मौसम विभाग की मानें तो मई महीने में ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी और विदिशा जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहने का अनुमान है।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक नमी बनी रहती है, तब तक लू की स्थिति नहीं बनती है। हालांकि, जून की शुरुआत में तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / प्री मानसून की दस्तक ! गुजरात में बना हवा का चक्रवात लाएगा आंधी-बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो