script2028 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, जबलपुर आएंगे राहुल गांधी | Rahul Gandhi will come to Jabalpur to prepare Congress for the 2028 assembly elections | Patrika News
भोपाल

2028 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, जबलपुर आएंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi- एमपी में अगले विधानसभा चुनावों में अभी कम से कम 3 साल हैं पर कांग्रेस इस बार कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती।

भोपालMay 04, 2025 / 08:26 pm

deepak deewan

Rahul Gandhi will come to Jabalpur to prepare Congress for the 2028 assembly elections

राहुल गांधी

Rahul Gandhi- एमपी में अगले विधानसभा चुनावों में अभी कम से कम 3 साल हैं पर कांग्रेस इस बार कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती। 2028 में प्रस्तावित चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस एक बड़ी बैठक बुला रही है। प्रदेश कांग्रेस अगस्त में जबलपुर में प्रांतीय अधिवेशन आयोजित कर रही है। 9 और 10 अगस्त को होनेवाले इस दो दिवसीय अधिवेशन में राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे। अधिवेशन में मुख्य रूप से मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बातचीत की जाएगी।
मध्यप्रदेश में लगातार तीन विधानसभा चुनावों में हारी कांग्रेस को उस समय पुनर्जीवन मिल गया था जब सन 2018 में बीजेपी को पीछे धकेलकर वह वापस सत्ता हासिल करने में सफल रही थी। हालांकि आपसी मतभेदों के कारण उसने यह
बढ़त गंवा दी और बीजेपी ने फिर सरकार बना ली। इतना ही नहीं, सन 2023 में विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की जबर्दस्त हार हुई। बाद में लोकसभा चुनाव में भी पार्टी प्रदेश की एक भी सीट नहीं जीत सकी।
यह भी पढ़े : डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें

शनिवार और रविवार सहित तीन दिनों की छुट्टी रद्द, सरकार का बड़ा फैसला


5 मई से प्रदेश के हर जिले में ‘संविधान बचाओ रैली’

यही कारण है कि कांग्रेस राज्य में अपना खोया जनाधार पाने के लिए हर प्रकार के जतन कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने के फैसले को पार्टी राहुल गांधी की जीत बताते हुए इस मौके को भुनाने की कोशिश करने में जुट गई है। इसके लिए 5 मई से प्रदेश के हर जिले में ‘संविधान बचाओ रैली’ के नाम से अभियान शुरु किया जा रहा है। 11 से 17 मई तक विधानसभावार रैलियां होंगी।

अधिवेशन में विशेष तौर पर राहुल गांधी भी आएंगे

इसी के साथ मप्र कांग्रेस कमेटी ने दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया है। 9 और 10 अगस्त को जबलपुर में आयोजित इस अधिवेशन में विशेष तौर पर राहुल गांधी भी आएंगे। अधिवेशन में खासतौर पर एमपी में सन 2028 में होनेवाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा होगी।

Hindi News / Bhopal / 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, जबलपुर आएंगे राहुल गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो