तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत
विधानसभा अध्यक्ष के बेटे की शादी के रिसेप्शन में कई सेलिब्रेटी और वीवीआईपी गेस्ट आ रहे हैं। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी ग्वालियर पहुंचेंगे।वीआईपी और नीट के कारण छुट्टी रद्द
ग्वालियर में 4 मई को वीवीआईपी मूवमेंट के कारण सरकारी अमले की छुट्टी रद्द कर दी गईं हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार वीवीआईपी के आने और नीट परीक्षा-2025 को देखते हुए बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की जरूरत है। यही वजह है कि अधिकारियों, कर्मचारियों की तीन दिन की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।3 से 5 मई तक अवकाशों पर रोक
एडीएम टीएन सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें 3 से 5 मई तक अवकाशों पर रोक की बात कही गई है। ग्वालियर में 4 मई को वीवीआईपी विजिट और नीट परीक्षा को देखते हुए छुट्टी पर रोक लगाई गई है। जिले के 24 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को कहा गया है कि वे 3 से 5 मई तक हर हाल में मुख्यालय में ही रहें।वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एमपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूरे शहर में कड़ी चौकसी की जा रही है। ग्वालियर रेंज के आईजी व डीआईजी सुरक्षा व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे हैं। शहर का ट्रैफिक प्लान व रूट बदला गया है और रास्तों पर ड्रोन से निगाह रखी जा रही है। कुल 3 हजार पुलिस कर्मियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।