सांची ने 1 लीटर दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि की है जबकि आधा लीटर के पैक पर एक रुपए बढ़ाए हैं। सांची का एक लीटर गोल्ड दूध अब 65 की बजाए 67 रुपए में मिलेगा। इसका आधा लीटर पैक 33 की जगह 34 रुपए में और एक लीटर चाह दूध 58 की जगह 60 रुपए में मिलेगा। नई कीमतें 7 मई बुधवार से ही लागू हो जाएंगी। सांची के 160 एमएल टोंड मिल्क सांची डीटीएम और 200 मिमी पैक परिवार दूध के दामों में वृद्धि नहीं की गई है।
पैक्ड दूध में सांची ब्रांड अव्वल
भोपाल के साथ ही इंदौर में भी सांची दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। राजधानी भोपाल में पैक्ड दूध में सांची ब्रांड की सबसे ज्यादा डिमांड है। यहां रोज साढ़े 3 लाख लीटर दूध बिकता है। इसके बाद 70 हजार लीटर अमूल दूध बिकता है। राजधानी में रोज करीब 9 लीटर खुला दूध बिकता है।