scriptकेंद्र सरकार के पूर्व मंत्री ने पोस्ट कर दिया ऐसा वीडियो कि मच गई खलबली… | Former Union Minister Arun Yadav posted a video of recovery on X | Patrika News
भोपाल

केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री ने पोस्ट कर दिया ऐसा वीडियो कि मच गई खलबली…

Arun Yadav- मध्यप्रदेश के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के वीडियो ने प्रदेश के राजनैतिक हल्कों में खलबली मचा दी है।

भोपालMay 06, 2025 / 06:06 pm

deepak deewan

Former Union Minister Arun Yadav posted a video of recovery on X

Former Union Minister Arun Yadav

Arun Yadav- मध्यप्रदेश के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के वीडियो ने प्रदेश के राजनैतिक हल्कों में खलबली मचा दी है। केंद्र में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अरुण यादव ने अपने एक्स हेंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया जिसमें प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट पर वसूली का खुलासा किया गया है। कांग्रेस नेता ने वीडियो पोस्ट ट्वीट करते पूछा कि यह पैसा किसके पास जा रहा है! खास बात यह है कि राज्य सरकार ने पिछले साल ही परिवहन चेक पोस्ट बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है। इसके बाद भी न केवल चेकपोस्ट खुले हुए हैं बल्कि वहां खुलेआम वसूली भी की जा रही है।
कांग्रेस नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने अपने एक्स हेंडल पर आरटीओ चेकपोस्ट पर चल रही वसूली का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-

आखिर सरकार से बड़ा कौन ?

आखिर सरकार से बड़ा कौन ?
मप्र सरकार ने पिछले साल परिवहन चौकियां को बंद कर दिया है, मगर अभी भी चौकियों पर वसूली का काम धड़ल्ले से चल रहा है ।

मामला शिवपुरी जिले के दिनारा का है, जहां RTO चेक पॉइंट पर प्रतिदिन हजारों वाहनों की अवैध रूप से वसूली हो रही है ।
आखिर प्रदेश में अवैध वसूली किसके नाम पर हो रही है ?
इसका पैसा किसके पास जा रहा है?

Hindi News / Bhopal / केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री ने पोस्ट कर दिया ऐसा वीडियो कि मच गई खलबली…

ट्रेंडिंग वीडियो