scriptसौरभ शर्मा की हरी डायरी हर दिन खोल रही राज, कांग्रेस सरकार पर उठा रही सवाल, जीतू बोले -कहां सौरभ | Saurabh Sharma Case MP Congress Attack on BJP Green diary revealing secrets every day | Patrika News
भोपाल

सौरभ शर्मा की हरी डायरी हर दिन खोल रही राज, कांग्रेस सरकार पर उठा रही सवाल, जीतू बोले -कहां सौरभ

Saurabh Sharma Case: जांच एजेंसियों के पास मिली हरी डायरी के राज धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। पत्रिका ने डायरी के छह पन्नों का सच उजागर किया, इस मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है, एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि घोटाले के नामों पर एक्शन ले सरकार

भोपालJan 13, 2025 / 09:07 am

Sanjana Kumar

Saurabh Sharama Case
Saurabh Sharma Case: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से जांच एजेंसियों के पास मिली हरी डायरी के राज धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। पत्रिका ने डायरी के छह पन्नों का सच उजागर किया तो सत्ता से लेकर भाजपा संगठन में हलचल मच गई। कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हुई।
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर सवाल दागे। पटवारी ने पूछा कि जांच में डायरी बरामद हुई तो सरकार एक्शन क्यों नहीं ले रही। जब 6 पन्नों में 1500 करोड़ से अधिक का हिसाब है तो 66 पन्नों में हिसाब की कल्पना की जा सकती है। किसे बचाने का प्रयास हो रहा है। डायरी में जिन अफसरों के नाम हैं, उनके नाम सार्वजनिक किए जाने चाहिए। जिन टोल नाकों से वसूली का जिक्र है, उसी आधार पर कार्रवाई हो।
सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, चोरों को बचाने का प्रयास हो रहा है। सरकार ने वर्ष 2021 में चेक पोस्ट बंद कर दिए। कागजों में चेकपोस्ट तो बंद हो गए पर यहां से धन की उगाही होती रही।

आखिर कहां सौरभ

पटवारी ने कहा, 3 एजेंसियों ने कार्रवाई की पर आश्चर्य है कि सौरभ शर्मा नहीं मिल रहा, आखिर कहां है सौरभ, न किसी से पूछताछ हो रही है। जिन वर्षों में यह वसूली हुई उस दौरान पदस्थ रहे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, परिवहन मंत्रियों और अफसरों से पूछताछ होना चाहिए। परिवहन आयुक्त को हटा दिया लेकिन इनसे भी पूछताछ नहीं हुई।

Hindi News / Bhopal / सौरभ शर्मा की हरी डायरी हर दिन खोल रही राज, कांग्रेस सरकार पर उठा रही सवाल, जीतू बोले -कहां सौरभ

ट्रेंडिंग वीडियो