scriptअब आयकर के हत्थे चढ़े सौरभ और उसके राजदार, फिर पूछताछ- 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश किसका? | Saurabh Sharma Case Update Income Tax Department Team will ask whose 52 kg gold 11 crore cash | Patrika News
भोपाल

अब आयकर के हत्थे चढ़े सौरभ और उसके राजदार, फिर पूछताछ- 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश किसका?

Saurabh Sharma Case Update: आयकर ने लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में लगाई जेल में ही पूछताछ के लिए अर्जी, आज मिली मंजूरी तो IT टीम शुरू करेगी पूछताछ, आयकर विभाग को ही मिला था सोना, कैश और सौरभ की डायरी, इसलिए पूछताछ में खुल सकते हैं कई और राज

भोपालFeb 21, 2025 / 11:03 am

Sanjana Kumar

Saurabh Sharma Arrested

Saurabh Sharma Case Update: एक बार फिर IT करेगी पूछताछ, आयकर को ही मिली थी 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से लदी कार, काली कमाई के हिसाब-किताब की डायरी भी.

Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदार चेतन और शरद जायसवाल से अब आयकर पूछताछ करेगी। आयकर (IT Team) ने लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को उनसे जेल में पूछताछ के लिए अर्जी लगाई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया, अब शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी। इससे पहले लोकायुक्त और ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है।
सौरभ मामले में आयकर की पूछताछ इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि 52 किलो सोना (52 Kilo Gold) और 11 करोड़ कैश (11 Crore Cash) से लदी कार आयकर की टीम ने ही पकड़ी थी। उसी गाड़ी से एक डायरी भी आयकर विभाग के हाथ लगी थी। इसमें काली कमाई के कच्चे चिट्ठे के साथ कई रसूखदारों के नाम भी लिखे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आयकर पूछताछ के बाद सौरभ प्रकरण से जुड़ी कई कड़ियां खुल सकती हैं।

बार-बार दलील.. फिर भी नहीं मिली जमानत

सौरभ के वकील ने ईडी और लोकायुक्त दोनों कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। ईडी की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, गुरुवार को इसे खारिज कर दिया। लोकायुक्त कोर्ट में जिरह शुरू हुई। इसमें सौरभ के वकील बार-बार एक ही दलील देते रहे कि उसकी आपराधिक पृष्टभूमि नहीं है न पकड़ी गाड़ी से लेना देना है। जांच एजेंसियों को सहयोग कर रहे हैं, जमानत मिलनी चाहिए। कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

Hindi News / Bhopal / अब आयकर के हत्थे चढ़े सौरभ और उसके राजदार, फिर पूछताछ- 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश किसका?

ट्रेंडिंग वीडियो