scriptशिवराज सिंह चौहान ने बेटे की हल्दी में पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख झूम उठेंगे | Shivraj Singh Chauhan and his wife Haldi ceremony dance video viral | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह चौहान ने बेटे की हल्दी में पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख झूम उठेंगे

Shivraj Singh Chauhan and his wife Haldi ceremony dance video viral : वायरल वीडियो में शिवराज सिंह का खुशनुमा अंदाज आपके गालों को गुदगुदा देगा। छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी की रस्मों में शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह का बॉलीवुड के प्यार भरे गाने पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

भोपालFeb 13, 2025 / 01:33 pm

Avantika Pandey

Shivraj Singh Chauhan - छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें

Shivraj Singh Chouhan – छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें

Shivraj Singh Chouhan Viral Dance Video : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। वायरल वीडियो में शिवराज सिंह का खुशनुमा अंदाज आपके गालों को गुदगुदा देगा। छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी की रस्मों में शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह(Sadhna Singh Chouhan) बेहद खुश नजर आ रहे है। बॉलीवुड के प्यार भरे गाने पर दोनों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। साथी ही केंद्रीय मंत्री अपनी पत्नी के लिए गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं। गाने के बोल थे, ‘जनम-जनम का साथ है हमारा-तुम्हारा ।’ यहां देखिए पूर्व सीएम के वायरल डांस और तस्वीरों की झलकियां।

देखें वीडियो और तस्वीरें

Shivraj Singh Chauhan - छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें
Shivraj Singh Chouhan – छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें
Shivraj Singh Chauhan - छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें
Shivraj Singh Chouhan – छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें
Shivraj Singh Chauhan - छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें
Shivraj Singh Chouhan – छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें

कल होगी छोटे बेटे की शादी

बता दें कि 14 फरवरी को शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan Viral Dance Video) के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शादी के बंधन में बंधने वाले है। इससे पहले शादी की कई रस्में हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। पूर्व सीएम ने अपने एक्स अकाउंट से छोटे बेटे की हल्दी रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ‘विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है। आज(बुधवार) परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की। हल्दी लेपन के उपरांत बुआ ने शुभ रक्षा सूत्र कंगन डोरा बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।’

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह चौहान ने बेटे की हल्दी में पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख झूम उठेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो