शादी के बाद आजकल जहां अधिकांश दंपत्ति हनीमून मनाने देश-विदेश की सैर पर निकल जाते हैं वहीं कुणाल और उनकी पत्नी रिद्धि पारिवारिक और धार्मिक रस्में निभाने में व्यस्त हैं। कहीं घूमने जाने की बजाए अभी वे परिवार के साथ ही अपना वक्त बिता रहे हैं। भोपाल के वाना ग्रीन होटल में रिसेप्शन और विदाई के बाद बहू रिद्धि को शिवराजसिंह चौहान के भोपाल स्थित निवास पर ले जाया गया था। अब वे अपने पति के साथ केंद्रीय मंत्री के दिल्ली स्थित निवास पर हैं। बेटे और बहू के संबंध में शिवराजसिंह चौहान के एक ट्वीट से यह बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान सोमवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छोटे बेटे कुणाल सिंह और बहू रिद्धि की एक ताजा तस्वीर अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट की। तस्वीर में नव दंपत्ति तुलसीकोट में तुलसी का पौधा रोपते नजर आ रहे हैं। शिवराज सिंह ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा-
हमारी सनातन संस्कृति में तुलसी का अत्यधिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जहां तुलसी का पौधा होता है, वहां सभी तीर्थों सहित स्वयं मां गंगा विराजित होती हैं। आज बेटे कुणाल और रिद्धि ने दिल्ली स्थित निवास पर तुलसी का पौधा रोपा।
तुलसी मैया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास हो, यही प्रार्थना है।