जारी कर दिए निर्देश
राज्य शिक्षा केन्द्र (एसईसी) ने पहली से आठवीं तक के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हर ब्लॉक और जिले में कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन खाली पदों के आधार पर होगा। खाली स्कूलों में यह पद पद पोर्टल पर शो किए जा रहे हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक हरजिंदर सिंह ने इसके संबंध में निर्देश जारी किए हैं। ये भी पढ़ें: धारा 163 लागू… सोशल मीडिया पर ‘भ्रामक पोस्ट’ करी तो होगी कार्रवाई गर्मियों की छुट्टियों से पहले होना है निपटारा
स्कूलों में यह बदलाव गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने से पहले कर दिया जाएगा। बच्चे 16 जून को जब कक्षा में पहुंचेगे तो हो सकता है अन्य शिक्षक मिले। अधिकारियों के मुताबिक पढ़ाई का समय बर्बाद न हो इसे देखते हुए अभी प्रक्रिया निपटाई जा रही है।