scriptएमपी की 3 बेटियां पीएम मोदी के सामने संसद भवन में देंगी स्पीच | Three daughters of MP will give speech in front of PM Modi in Parliament House | Patrika News
भोपाल

एमपी की 3 बेटियां पीएम मोदी के सामने संसद भवन में देंगी स्पीच

MP News : मध्यप्रदेश की तीन मेधावी छात्राओं को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने स्पीच देने का मौका मिला है। इसमें प्रदेश के इंदौर, भिण्ड और सतना जिले की होनहार बेटियों के नाम शामिल है।

भोपालMar 28, 2025 / 03:23 pm

Avantika Pandey

MP News
MP News : मध्यप्रदेश की तीन मेधावी छात्राओं को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने स्पीच देने का मौका मिला है। इसमें प्रदेश के इंदौर, भिण्ड और सतना जिले की होनहार बेटियों के नाम शामिल है। इनका चयन 27 मार्च को विधानसभा में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के जरिए किया गया। ये प्रतियोगिता ‘विकसीत भारत थीम’ पर आधारित थी, जिसमें प्रदेश भर के युवा शामिल हुए थें।
ये भी पढें – Board Exam में ईमानदारी की पेटी का कमाल, 68% कम नकल

इंदौर, भिण्ड और सतना की होनहार बेटिया

इंदौर की सजल जैन, भिण्ड की यति सिंह सिसोदिया और सतना की राशि त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश विधान सभा में जीत का परचम लहराया है। अब ये तीनों दिल्ली स्थित संसद भवन में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगी।

सजल जैन ने अपने भाषण में कही ये बात

बता दें कि इंदौर की सजल जैन ने राष्ट्रीय स्त्तर पर प्रथम स्थान किया है। सजल जैन ने अपने भाषण में अधिकार और कर्तव्य के संतुलन पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘अधिकारों को दौड़ में हम आगे निकल गए है लेकिन कर्तव्य कही पिछे छूट गए है।’

बेटी ने बढ़ाया मान

एकेएस यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका राशि त्रिपाठी का चयन राष्ट्र स्तरीय ’विकसित भारत युवा संसद’ दिल्ली के लिए हुआ है। वहां वह विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगी। दिल्ली युवा संसद में स्वयंसेविका के चयन पर जिला संगठक अधिकारी डॉ. क्रांति मिश्रा, अनंत कुमार सोनी, डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी ने शुभकामनाएं दी हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी की 3 बेटियां पीएम मोदी के सामने संसद भवन में देंगी स्पीच

ट्रेंडिंग वीडियो