scriptएमपी में किन्नर ने साथी के साथ मिलकर युवक को चाकुओं से गोदा, मौत | transgender brutally murdered young man due to an old rivalry in bhopal mp | Patrika News
भोपाल

एमपी में किन्नर ने साथी के साथ मिलकर युवक को चाकुओं से गोदा, मौत

राजधानी भोपाल के तलैया क्षेत्र का मामला, पुरानी रंजिश में कर दी हत्या, खुद भी घायल हुआ किन्नर

भोपालMar 17, 2025 / 09:12 am

Sanjana Kumar

Bhopal Murder Case

Bhopal Murder Case A Transgender murdered a man

Bhopal Murder : राजधानी भोपाल में किन्नर ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। तलैया क्षेत्र में पुरानी रंजिश में रविवार सुबह 8.30 विवाद हुआ और किन्नर अलबीरा और उसके साथी नवाब ने आदिल पर चाकू से हमला कर दिया। उसके गले और शरीर पर कई वार किए।
आदिल को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आदिल के भाई की शिकायत पर किन्नर अलबीरा और नवाब के खिलाफ हत्या (Murder) का केस दर्ज किया है। दोनों फरार हैं। तलैया पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

दोनों आरोपी फरार

पुलिस (MP Police) ने बताया, बरखेड़ी जहांगीराबाद के आदिल से किन्नर अलबीरा का पुराना विवाद (MP Crime News) था। बकरा मार्केट के पास दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद अलबीरा ने जानलेवा हमला किया। टीआइ सीएस राठौर ने बताया, मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए। आदिल की मौत हो गई।

Hindi News / Bhopal / एमपी में किन्नर ने साथी के साथ मिलकर युवक को चाकुओं से गोदा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो