scriptकेंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी आज, आने वाली बहू को लेकर खुद शिवराज सिंह ने कही बड़ी बात | Union minister son kunal chouhan wedding today Shivraj Singh said about daughter inlaw | Patrika News
भोपाल

केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी आज, आने वाली बहू को लेकर खुद शिवराज सिंह ने कही बड़ी बात

Shivraj Singh chouhan son wedding : शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह चौहान का आज विवाह होने जा रहा है। विवाह से पहले पिता ने बेटे बहु को न सिर्फ शादी की शुभकामनाएं दीं, बल्कि बहु के आगमन और बेटे के बचपन को लेकर भी बात की।

भोपालFeb 14, 2025 / 11:58 am

Faiz

Shivraj Singh chouhan son wedding
Shivraj Singh chouhan son wedding : केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की गुरुवार को सगाई सेरेमनी हुई है। इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाली बहु को लेकर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि- रिद्धि हमारे घर में बहू बनकर नहीं, बल्कि बेटी के रूप में आ रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘घर में सौभाग्य का उदय हुआ है, कुणाल और रिद्धि की सगाई सानंद संपन्न हुई है। हमारे घर रिद्धि बहू बनकर नहीं, बेटी के रूप में आ रही है।’ शिवराज ने अपने बेटे कुणाल का बचपन याद करते हुए लिखा- ‘माता-पिता होने के नाते, साधना और मैं इस शुभ अवसर पर आनंद और गर्व से भर गए हैं। कुणाल की बचपन की यादें आज एक-एक कर सामने आ रही हैं। शांत, सौम्य, सुशील, शिष्ट, शालीन और सुंदर होने के साथ-साथ कुणाल बचपन में बेहद चुलबुले भी थे।’
यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने बेटे जयवर्धन के साथ किया महाकुंभ स्नान, एमपी में गरमाई सियासत

कुणाल और रिद्धि एक-दूजे के लिए बने

शिवराज ने आगे लिखा- ‘कुणाल और रिद्धि सच में एक-दूसरे के लिए बने हैं। हमारी अनंत शुभकामनाएं हैं कि वो दोनों एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जियें, न सिर्फ अपने लिए, बल्कि औरों के लिए भी। यही सीख हमने हमेशा दी है और हमें विश्वास है कि, कुणाल और रिद्धि इसी राह पर चलते रहेंगे। हमारी बेटी रिद्धि का हमारे परिवार में हार्दिक स्वागत है। ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं।’

14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे रिद्धी और कुणाल

आपको बता दें कि, आज यानी 14 फरवरी को कुणाल और रिद्धि शादी के बंधन में बंध जाएंगे। भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल की शादी हो रही है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। बता दें कि कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं।

Hindi News / Bhopal / केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी आज, आने वाली बहू को लेकर खुद शिवराज सिंह ने कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो