scriptGIS 2025: टेंट सिटी बनकर तैयार, टू लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे निवेशक, खूबसूरत वादियों में ई-बस से सैर | Tent city is ready for Guest coming in Global Investors Summit 2025 E bus facility 2 layer security | Patrika News
भोपाल

GIS 2025: टेंट सिटी बनकर तैयार, टू लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे निवेशक, खूबसूरत वादियों में ई-बस से सैर

GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बड़ी तैयारी, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के इंजीनियर इन टेंट सिटी लगभग तैयार, भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एवं इंदौर की आइसीटीएल कंपनी चलाएगी E-Bus, केरवा, कलियासोत की खूबसूरत वादियों में घूमेंगे मेहमान

भोपालFeb 19, 2025 / 03:38 pm

Sanjana Kumar

GIS 2025

GIS 2025 देशी-विदेशी मेहमानों के लिए टेंट सिटी तैयार, ई-बसों स केरवा-कलियासोत की खूबसूरत वादियों में घूमेंगे इन्वेस्टर्स

GIS 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मेहमानों को सुविधाजनक तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए शहर में इलेक्ट्रिक बसों (E Bus) का बेड़ा पहुंच चुका है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एवं इंदौर की आइसीटीएल कंपनी द्वारा इन बसों का इंतजाम किया गया है। इंवेस्टर्स समिट के दौरान शहर में मेहमानों की संख्या 2000 से ज्यादा होने की संभावना है। इतनी संख्या में निजी वाहनों का इंतजाम किए जाने से ट्रैफिक कंजेशन की समस्या पैदा हो रही थी।
ट्रैफिक पुलिस के सुझाव के बाद अतिरिक्त मेहमान और प्रतिनिधियों को इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से एयरपोर्ट से मानव संग्रहालय, मानव संग्रहालय से गेस्ट हाउस, होटल, रिसोर्ट सहित केरवा, कलियासोत की वादियों में बन रही टेंट सिटी तक लाने ले जाने का काम किया जाएगा। बीसीएलएल और परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

टेंट सिटी में दो लेयर सिक्योरिटी

आसपास के पर्यावरण युक्त इलाकों में टेंट सिटी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के इंजीनियर इन टेंट सिटी (Tent City) का निर्माण कर रहे हैं। यहां स्थानीय पुलिस बल सहित अन्य एजेंसियों के दो सिक्योरिटी घेरे बनाए जाएंगे।

स्थानीय जायकों की होगी ब्रांडिंग

मेहमानों का स्वागत वेलकम ड्रिंक के रूप में मसाला छाछ और सूप में टमाटर-धनिए के शोरबे से होगा। लंच और डिनर में 70 से अधिक व्यंजन परोसे जाएंगे। इनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब और दक्षिण भारतीय व्यंजन तो होंगे ही, साथ ही थाई और चाइनीज फूड भी शामिल रहेगा। मेहमानों के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने एक खास मेन्यू तैयार किया है, ताकि मो के पारंपरिक व्यंजन परोसे जा सकें।

23 फरवरी को वीवीआइपी डिनर

समिट में शामिल होने वाले कई उद्योगपति 23 फरवरी को ही भोपाल पहुंच जाएंगे। उनके स्वागत के लिए एक वीवीआईपी डिनर आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित लगभग 250 उद्योगपति शामिल होंगे। 24 और 25 फरवरी को मानव संग्रहालय में लंच की व्यवस्था होगी, जबकि 24 फरवरी का गाला डिनर भी यहीं आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / GIS 2025: टेंट सिटी बनकर तैयार, टू लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे निवेशक, खूबसूरत वादियों में ई-बस से सैर

ट्रेंडिंग वीडियो