वर्तमान में भोपाल से हजरत निजामुद्दीन,
भोपाल से इंदौर, भोपाल से
जबलपुर होकर रीवा और भोपाल से
इंदौर उज्जैन होकर नागपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिल रही हैं। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लंबे दूरी के परीक्षण के पूरा होने के बाद, रेल मंत्रालय ने दिसंबर 2025 के अंत तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नौ और स्लीपर के निर्माण का आदेश दिया है।
तीन वर्ग में चलेगी वंदे भारत स्लीपर
16-कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को तीन वर्गों में बांटा गया है। एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टीयर और एसी 3-टीयर। इसमें कुल 1,128 यात्रियों की क्षमता है और यह क्रैश बफ़र्स, इंफॉर्मेशन ट्यूब और एक फायरबैरियर वॉल से सुसज्जित है।