scriptएमपी में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस इसी साल, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन | Vande Bharat Sleeper Express first time in MP will run on this route | Patrika News
भोपाल

एमपी में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस इसी साल, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन

Vande Bharat Sleeper Train: एमपी में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन की चलाने की कवायद शुरू, इसी साल मिलेगा तोहफा, जानें किस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन…

भोपालFeb 09, 2025 / 10:12 am

Sanjana Kumar

Sleeper Vande Bharat Train
Vande Bharat Sleeper Express: एमपी में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन की चलाने की कवायद शुरू हो गई है। रेल मंत्रालय ने पहले चरण में दिल्ली कोलकाता और दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर वंदे भारत का स्लीपर वर्जन चलाने का निर्णय लिया है। एमपी में ये सुविधा भोपाल से लखनऊ के बीच शुरु करने पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली के बाद भोपाल से व्यस्तम रूट में लखनऊ रूट शामिल है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।
वर्तमान में भोपाल से हजरत निजामुद्दीन, भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर होकर रीवा और भोपाल से इंदौर उज्जैन होकर नागपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिल रही हैं। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लंबे दूरी के परीक्षण के पूरा होने के बाद, रेल मंत्रालय ने दिसंबर 2025 के अंत तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नौ और स्लीपर के निर्माण का आदेश दिया है।

तीन वर्ग में चलेगी वंदे भारत स्लीपर

16-कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को तीन वर्गों में बांटा गया है। एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टीयर और एसी 3-टीयर। इसमें कुल 1,128 यात्रियों की क्षमता है और यह क्रैश बफ़र्स, इंफॉर्मेशन ट्यूब और एक फायरबैरियर वॉल से सुसज्जित है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस इसी साल, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो