scriptभोपाल से बिहार-यूपी के लिए चलेगी वंदे भारत, महीने भर में आएंगे रैक | Vande Bharat to Run from Bhopal to Bihar-UP, Racks to Arrive Within Month | Patrika News
भोपाल

भोपाल से बिहार-यूपी के लिए चलेगी वंदे भारत, महीने भर में आएंगे रैक

Vande Bharat Train: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल या उसके आसपास के इलाकों से यूपी-बिहार का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

भोपालJul 13, 2025 / 01:54 pm

Himanshu Singh

vande bharat train

फोटो- पत्रिका

Vande Bharat Train: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बिहार के पाटलिपुत्र और यूपी के लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रैक अगस्त महीने में मिल सकते हैं। रैक पहुंचते ही ट्रायल शुरु हो जाएंगे। माना जा रहा है कि दोनों राज्यों के वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सितंबर के आखिरी हफ्ते या फिर अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है।



रेल मंत्रालय के आदेश का इंतजार


भोपाल से पटना के लिए वीकली ट्रेन छोड़कर कोई और ट्रेन रोजाना नहीं चलती। इसी तरह भोपाल से लखनऊ के लिए चलने वाली ट्रेनें भी वीकली हैं। जिसमें अच्छी-खासी भीड़ रहती हैं। इसी कारण से यात्रियों को टिकट मिलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इन सब पहलुओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने तकरीबन तीन साल पहले भोपाल से पाटलिपुत्र और लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरु हो जाएगा।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि सिटिंग कोच बेगलुरू में बनाए जाते हैं। स्लीपर कोच चेन्नई में बनते हैं। पहले सिटिंग कोच का रैक भोपाल आएगा। उसके बाद स्लीपर कोच वाले रैक आएंगे।

Hindi News / Bhopal / भोपाल से बिहार-यूपी के लिए चलेगी वंदे भारत, महीने भर में आएंगे रैक

ट्रेंडिंग वीडियो