scriptभोपाल सहित प्रदेशभर में ओले और बारिश की चेतावनी | Warning of hail and rain in the entire state including Bhopal | Patrika News
भोपाल

भोपाल सहित प्रदेशभर में ओले और बारिश की चेतावनी

MP Weather : मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी तीन से चार दिनों तक बादल और बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी।

भोपालMay 03, 2025 / 07:29 am

Avantika Pandey

CG Weather Alert

CG Weather Alert

MP Weather: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गर्मी से तपते मध्य प्रदेश को बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पांच प्रमुख सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इन सिस्टम्स के प्रभाव से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।
ये भी पढें – Rain Alert: एमपी में तूफानी बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले, 4 मई तक ऐसा रहेगा मौसम

तीन से चार दिनों में बारिश होने की संभावना

चंबल, जबलपुर और सागर संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, हालांकि भोपाल में तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा। अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी तीन से चार दिनों तक बादल और बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी।

शुक्रवार का मौसम

गर्मी की रफ्तार पर पश्चिमी विक्षोभ व बादल-बारिश की वजह से ब्रेक लग गया है। शुक्रवार सुबह भी जबलपुर में कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। पूरे दिन बादलों की आवाजाही व तेज हवा चलती रही। इसके चलते गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। दिन व रात के तापमान में कमी आई।
मौसम विभाग की मानें, तो दो दिन तक जबलपुर सहित सम्भाग के जिलों में मौसम विगड़ा रहेगा। 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा, धूल भरी आंधी चल सकती है। तेज बारिश के समीकरण बन रहे हैं। सम्भाग के जिलों में कहीं कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि के भी आसार हैं। शनिवार को जबलपुर में धूल भरी आंधी चलने, गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल सहित प्रदेशभर में ओले और बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो