scriptमौसम का सटीक पूर्वानुमान बताने वाली नई डिवाइस, तूफान आने से पहले ही कर देगी ALERT | Weather Forecast New Device Microwave radiometer accurate Alert before storm | Patrika News
भोपाल

मौसम का सटीक पूर्वानुमान बताने वाली नई डिवाइस, तूफान आने से पहले ही कर देगी ALERT

Weather forecast: मौसम विभाग द्वारा लगातार पूर्वानुमानों को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए आर्बर्जेवेशन नेटवर्क को अपडेट करने के साथ ही कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। अब लगेगी latest Update Device Microwave radiometer, जानें क्या है, कैसे करेगी काम…

भोपालMay 16, 2025 / 03:35 pm

Sanjana Kumar

Weather Forecast

Weather Forecast New Device Microwave radiometer accurate Alert before storm

Weather forecast new device: अब मौसम के पूर्वानुमान की और सटीक जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए भोपाल मौसम केंद्र में माइक्रोवेव रेडियोमीटर और विंड प्रोफाइल लगाई जाएगी। इससे वायुमंडल में आर्द्रता, तापमान की जानकारी और अधिक आंधी,तूफान और हवा की चाल की पूर्व और सटीक जानकारी मिल सकेगी। इन दोनों डिवाइस के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय मौसम विभाग को भेजा गया है।

क्या है माइक्रोवेव रेडियोमीटर

यह एक ऐसा उपकरण है जो माइक्रोवेव तरंगों (0.3-300 गीगाहर्ट्ज़ की आवृत्ति) पर उत्सर्जित ऊर्जा को मापता है। इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों में किया जाता है, जैसे कि मौसम पूर्वानुमान, जलवायु निगरानी, रेडियो खगोल विज्ञान और रिमोट सेंसिंग आदि।

अभी जीपीएस से लेते हैं जानकारी

माइक्रोवेव रेडियोमीटर डिवाइस जमीन से सात से दस किमी ऊंचाई तक आर्द्रता, तापमान की जानकारी देती है। इससे तापमान और नमी की स्थिति का अनुमान और सटीकता से होगा। अभी जीपीएस,सेटेलाइट के जरिए यह जानकारी मिलती है।

पूर्वानुमानों को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है काम

मौसम विभाग द्वारा लगातार पूर्वानुमानों को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए आर्बर्जेवेशन नेटवर्क को अपडेट करने के साथ ही कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में माइक्रोवेव रेडियोमीटर लगाने की भी तैयारी है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है, मंजूरी के बाद इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / मौसम का सटीक पूर्वानुमान बताने वाली नई डिवाइस, तूफान आने से पहले ही कर देगी ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो