script72 घंटों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी चेतावनी, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं | weather update IMD warns weather will remain changed for 72 hours strong winds will blow along with rain | Patrika News
भोपाल

72 घंटों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी चेतावनी, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने 72 घंटे यानी तीन दिन तक मौसम बदले रहने की संभावना जताई है।

भोपालMay 09, 2025 / 08:42 pm

Himanshu Singh

weather update
Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर चल रहा है। जिसके चलते प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार को सिवनी मालवा में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी अगले 24 घंटों में भारी बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में कल के लिए अलर्ट जारी


मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान का असर दिख सकता है।
वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ जिलों में किसी-किसी इलाके में बारिश के साथ आंधी का असर दिख सकता है।

मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एकसाथ हरकत कर रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। मौसम का मिजाज 12 मई यानी अगले 72 घंटे तक ऐसा ही रह सकता है।

11 मई को कैसा रहेगा मौसम


11मई को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, शिवपुरी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, कटनी, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ, अलीराजपुर में बारिश के साथ आंधी चलने का अनुमान है।

12 मई को कैसा रहेगा मौसम


12 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / 72 घंटों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी चेतावनी, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो