मौसम विभाग के मुताबिक,
भोपाल, नर्मदापुरम समेत 18 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम में गरज-चमक के साथ पानी गिर सकता है। साथ ही इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कई जगहों पर भी बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam : 10th-12th की सेकंड मेन एग्जाम का टाइम टेबल जारी, यहां जाने पूरी डिटेल इसलिए गिर रहा तापमान
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अरब सागर से आ रही नमी से दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हैं जिसकी वजह से लगातार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल सहित इंदौर, नर्मदापुरम, छतरपुर, मुरैना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास और रतलाम जिलों के कई हिस्सों में बारिश देखी गई। इन स्थानों पर तेज आंधी भी चली।