scriptअगले 72 घंटे एकसाथ तीन सिस्टम एक्टिव, IMD ने आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट किया जारी | weather update Three systems active simultaneously for the next 72 hours, IMD issued alert of thunderstorm and rain | Patrika News
भोपाल

अगले 72 घंटे एकसाथ तीन सिस्टम एक्टिव, IMD ने आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट किया जारी

Weather Update: मध्यप्रदेश के मौसम में इन दिनों बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां भीषण गर्मी के दौर के बाद राहत मिली है।

भोपालMay 08, 2025 / 07:53 pm

Himanshu Singh

weather update
Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाए रहे। शाम होते-होते हल्की धूप खिली। वहीं, धार में 1 इंच के करीब बारिश हुई। ऐसे इंदौर, शिवपुरी, रतलाम, मंडला, सिवनी और उज्जैन में भी हल्की बारिश हुई। बारिश के चलते कई शहरों में गर्मी से राहत मिली है।

अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसा ही मौसम 11 मई तक बना रहेगा।

कल कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा 10 और 11 मई का मौसम


10 मई को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, विदिशा, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, मुरैना, भिंड, दतिया, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज आंधी चल सकती है।
ऐसे ही 11 मई को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, खरगोन, बड़वानी, छतरपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, सतना, पन्ना में गरज-चमक, आंधी और बारिश होने का अनुमान है।

Hindi News / Bhopal / अगले 72 घंटे एकसाथ तीन सिस्टम एक्टिव, IMD ने आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट किया जारी

ट्रेंडिंग वीडियो