scriptएमपी में 48 घंटे बाद एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम, बदलेगा कई शहरों का मौसम | Western disturbance will be active in MP after 48 hours, weather of many cities will change | Patrika News
भोपाल

एमपी में 48 घंटे बाद एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम, बदलेगा कई शहरों का मौसम

Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश में 48 घंटे बाद फिर से पश्चिमी विक्षोम एक्टिव होने जा रहा है।

भोपालFeb 22, 2025 / 08:07 am

Himanshu Singh

western disturbance
Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश में गर्मी की आहट के बाद फिर से तापमान लुढ़क गया है। राजधानी भोपाल सहित कई शहरों के पारे में 2-3 डिग्री तक गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को कई शहरों का दिन में तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रायसेन सहित कई अन्य शहरों के पारे में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो ठंड आखिरी दिनों में हैं। जिस वजह से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलता रहेगा। वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। साथ ही नार्थ इंडिया में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव है। जिस वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

24 फरवरी को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम


मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। फरवरी के अंत में कई सिस्टम देखने को मिलेगा। जिस वजह से ठंड और गर्मी का एहसास बना रहेगा।

कई शहरों का पारा 30 डिग्री के नीचे रहा


भोपाल, धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, उमरिया, खरगोन, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, नरसिंहपुर में पारे में गिरावट दर्ज की गई।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 48 घंटे बाद एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम, बदलेगा कई शहरों का मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो