scriptएमपी में लगातार चार दिनों का अवकाश घोषित, 29 मार्च से 1 अप्रेल तक छुट्टी, 2 से शुरु होगा कामकाज | Work will remain closed in MP Mandi for four consecutive days from 29 March to 1 April | Patrika News
भोपाल

एमपी में लगातार चार दिनों का अवकाश घोषित, 29 मार्च से 1 अप्रेल तक छुट्टी, 2 से शुरु होगा कामकाज

MP Holidays – मध्यप्रदेश में मार्च का महीना सरकारी अमले के लिए खुशियों भरा साबित हुआ है।

भोपालMar 28, 2025 / 08:13 pm

deepak deewan

Mandi will remain closed from 29 March to 1 April

Mandi will remain closed from 29 March to 1 April

MP Holidays – मध्यप्रदेश में मार्च का महीना सरकारी अमले के लिए खुशियों भरा साबित हुआ है। इस माह अधिकारियों, कर्मचारियों को खूब छुट्टियां मिलीं। यहां तक कि माह के अंत में भी लगातार अवकाश मिल रहा है। प्रदेश के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए मार्च माह के अंतिम तीन दिन राहत भरे रहेंगे। 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को अवकाश रहेगा। शनिवार और रविवार के सार्वजनिक अवकाश के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर की छुट्टी घोषित की गई है। इधर प्रदेशभर की मंडियों में तो लगातार चार दिनों के अवकाश से कामकाज बंद रहने की घोषणा की गई है। इससे किसानों की दिक्कतें खासी बढ़ जाएंगी।
प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में 29 मार्च से 1 अप्रेल तक अवकाश रहेगा। इस प्रकार लगातार चार दिन तक मंडियों में कामकाज बंद रहेगा। मंडी बोर्ड अधिकारियों के अनुसार 29 मार्च को अमावस्या है, जिसके कारण राज्य की कई मंडियों में अवकाश रखा गया है। हालांकि इस दिन राजधानी भोपाल की कृषि उपज मंडी खुली रहेगी।
यह भी पढ़ें

एमपी के 16 जिलों में 29 मार्च, 30 मार्च व 31 मार्च के अवकाश केंसिल


यह भी पढ़ें

अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं

राज्य की सभी कृषि उपज मंडियां अगले दिन यानि 30 मार्च को भी बंद रहेंगी। इस दिन रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने से मंडियां बंद रहेंगी। 31 मार्च को कृषि उपज मंडियों में पूर्ण लेखाबंदी एवं ईद-उल-फितर का अवकाश रहेगा। यानि सोमवार को भी मंडियां नहीं खुलेंगी। 1 अप्रेल को बैंक क्लोजिंग से मंडी में कामकाज बंद रहेगा। इस प्रकार लगातार चार दिन अवकाश रहने और कामकाज बंद रहने से किसानों की परेशानियों में खासा इजाफा होना तय है।
अवकाश के कारण प्रदेश की सभी प्रमुख कृषि उपज मंडियों में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी का कार्य बंद रहेगा। इस प्रकार मंडियों में नियमित कार्य 2 अप्रैल से फिर शुरू होगा। मंडी अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में किसानों को सूचित कर दिया गया है।
प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा की कृषि उपज मंडी के सचिव मोहन सिंह मालवीय ने बताया कि 29 मार्च को शनिचरी अमावस्या, 30 मार्च को रविवार, 31 मार्च को ईद उल फितर और 1 अप्रैल को बैंक लेखा बंदी के कारण मंडी में कामकाज बंद रहेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लगातार चार दिनों का अवकाश घोषित, 29 मार्च से 1 अप्रेल तक छुट्टी, 2 से शुरु होगा कामकाज

ट्रेंडिंग वीडियो