scriptएमपी के 33 जिलों में तूफानी आंधी-बारिश का Yellow अलर्ट जारी | Yellow alert issued for storm and rain in 33 districts of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी के 33 जिलों में तूफानी आंधी-बारिश का Yellow अलर्ट जारी

MP Weather Update: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए 33 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

भोपालMay 02, 2025 / 04:10 pm

Astha Awasthi

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मई माह की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया है। मध्यप्रदेश में कहीं तेज हवाओं के साथ आंधी चल रही है तो कहीं गरज चमक के साथ बौछारें और बूंदाबांदी हो रही है, तो वहीं कहीं उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। अगले तीन चार दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बादल, गरज चमक के साथ बौछारों के साथ-साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

लगातार बदल रहा मौसम

प्रदेश में गुरुवार को उमरिया में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं डिंडोरी, अनुपपुर, अमरकंटक, कटनी, मैहर, सिवनी, बालाघाट आदि स्थानों पर तेज हवा चली और गरज चमक की स्थिति रही। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरे। तो वहीं भोपाल, खरगोन, उज्जैन में दिन भर तीखी धूप रही।
इस समय दक्षिण पश्चिमी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। इससे एक ट्रफ दक्षिण पूर्वी राजस्थान से उत्तर केरल, पश्चिमी मप्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, कर्नाटक तक है। नमी आने से प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल, तेज हवा, बारिश की स्थिति बन रही है।
ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में नहीं दिखेंगी फाइलें, DGP के आदेश के बाद बदला नियम

यहां जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए 33 जिलों में अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पाढुर्णा जिलों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों में भी तेज हवा, गरज चमक के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम सहित 20 से अधिक स्थानों पर भी गरज चमक, तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है।
ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना में तेज आंधी और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।

यहां चल सकती है लू

मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां बन रही है, उसके अनुसार मई माह के शुरुआती दो हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति रहेंगी, इसके कारण प्रदेश में अनेक स्थानों पर आंधी, बारिश, गरज चमक की स्थिति बन सकती है। इसके बाद तापमानों में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
दूसरे सप्ताह में तीन दिन, तीसरे सप्ताह में 5 दिन और आखिरी सप्ताह में 6 दिन लू की स्थिति प्रदेश में अनेक स्थानों पर बन सकती है। पहले सप्ताह तापमान 40 से 43 के बीच, दूसरे सप्ताह में 42 से 44 वहीं तीसरे और चौथे सप्ताह में कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री तक भी पहुंच सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 33 जिलों में तूफानी आंधी-बारिश का Yellow अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो