यात्री ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक आरक्षण कर सकते हैं। रेलवे फाइनल चार्ट रात 9 बजे तक अपलोड करेगा। मंडल के स्टेशनों से जाने वाली 6 ट्रेनों में यह सुविधा 1 माह में शुरू होगी।
सॉफ्टवेयर में बदलाव शुरू
रेलवे ने सॉफ्टवेयर में बदलाव शुरू किया है। भोपाल मंडल के स्टेशनों से जाने वाली वंदे भारत व प्रीमियम ट्रेनों में लाभ मिलेगा। पहले वंदे भारत, जनशताब्दी, इंटरसिटी में यह लागू होगा। अभी रेलवे सुबह 9 बजे से पहले की ट्रेनों का चार्ट रात 1 बजे देता था। अब रात 9 बजे जारी कर देगा। ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत जानें क्या होता है करंट टिकट
आम तौर पर करंट टिकट की बुकिंग ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले शुरू हो जाती है। करंट टिकट, ट्रेन में बर्थ खाली रहने पर ही मिलता है। यह टिकट, इमरजेंसी के समय बहुत उपयोगी होता है। करंट टिकट की खास बात ये है कि आप इसे ट्रेन खुलने के 5-10 मिनट पहले तक बुक करा सकते हैं।