काम से लौटकर अचानक घर आया था गजेंद्र
गजेंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार को फैक्ट्री में काम करने गया था, लेकिन दिन में ही अचानक घर लौट आया। रात करीब नौ बजे कुछ युवकों ने जलालपुर से महेश्वरी जट मार्ग पर उसका शव पेड़ से लटका देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही नगीना के सीओ अंजनी चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी और दरोगा धर्मेंद्र गिरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा
गजेंद्र के भाई धीरज सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों का इंतजार किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।