scriptसाली से शादी के लिए पत्नी को कार से कुचला, टक्कर से गिरी तो दोबारा चढ़ाई गाड़ी, बिजनौर में दोस्त संग मिलकर रची साजिश | Husband crushed his wife with his car to marry his sister in law in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

साली से शादी के लिए पत्नी को कार से कुचला, टक्कर से गिरी तो दोबारा चढ़ाई गाड़ी, बिजनौर में दोस्त संग मिलकर रची साजिश

Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर में पत्नी की हत्या कर साली से शादी करने की खौफनाक साजिश रची गई। आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सड़क हादसे का नाटक किया और पत्नी को कार से कुचलवा दिया। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज से पूरा मामला उजागर हुआ। आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बिजनोरMar 25, 2025 / 03:33 pm

Mohd Danish

Husband crushed his wife with his car to marry his sister in law in Bijnor

साली से शादी के लिए पत्नी को कार से कुचला

Husband crushed his wife with car in Bijnor: बिजनौर के नगीना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से छुटकारा पाने के लिए एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे सड़क हादसे का रूप देकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद साजिश का पर्दाफाश किया और पति व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

पांच साल पहले हुई थी शादी, साली से था प्रेम संबंध

नगीना के विश्नोई सराय निवासी अंकित (26) की शादी 2020 में किरन (24) से हुई थी। शादी के पांच साल बाद भी दोनों की कोई संतान नहीं थी। इसी बीच अंकित को अपनी साली से प्रेम हो गया। उसने साली से शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन साली ने अपनी बहन की दुहाई देकर इनकार कर दिया।

दोस्त के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना

पत्नी के रहते हुए साली से शादी नहीं हो सकती थी, इसलिए अंकित ने अपने दोस्त सचिन कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सचिन किराए पर ईको कार चलाता था, जिससे उन्होंने सड़क हादसे का नाटक करने की योजना बनाई।

पत्नी से बोला- ‘तुम आगे चलो, मैं पेट्रोल डलवाकर आता हूं’

8 मार्च को अंकित ने सचिन को पेट्रोल पंप के पास बुलाया और खुद किरन को बाइक पर लेकर वहां पहुंचा। उसने किरन से कहा, “तुम यहीं रुको, मैं पेट्रोल भरवाकर आता हूं।” जैसे ही वह दूर गया, सचिन तेज रफ्तार ईको कार से आया और सड़क किनारे खड़ी किरन को टक्कर मार दी। किरन गिर पड़ी, लेकिन सचिन ने दोबारा कार घुमाई और उसे कुचलकर फरार हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में खुला राज

पहले तो मामला हादसा लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो सच सामने आ गया। फुटेज में दिखा कि सड़क पूरी तरह खाली थी, फिर भी कार चालक ने जानबूझकर गाड़ी को सड़क से उतारकर किरन को टक्कर मारी और फिर उसे दोबारा कुचल दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की दोबारा जांच शुरू की।

मायके वालों ने जताया हत्या का शक

किरन की मां हेमा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह हादसा है। जब दामाद अंकित का फोन आया तो उसने कहा कि किरन को हल्की चोट लगी है और उसे पूजा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटी खून से लथपथ थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं।
डॉक्टर ने बताया कि किरन की मौत हो चुकी है। जब पुलिस ने हादसे में शामिल ईको कार के चालक का नाम बताया, तो परिवार को शक हुआ। जांच में सामने आया कि कार चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि अंकित का दोस्त सचिन था।

गिरफ्तारी और पुलिस जांच

शुरुआत में पुलिस ने इसे महज सड़क हादसा माना और कार चालक को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था। मगर जब किरन के परिवारवालों ने सीओ ऑफिस में हंगामा किया और हत्या की शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की।
इसके बाद पुलिस ने अंकित और सचिन को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल की गई ईको कार भी बरामद कर ली गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Bijnor / साली से शादी के लिए पत्नी को कार से कुचला, टक्कर से गिरी तो दोबारा चढ़ाई गाड़ी, बिजनौर में दोस्त संग मिलकर रची साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो