खेलो-खाओ साथ-साथ इन छोटे मैदानों पर खेल के साथ-साथ खानपान की भी व्यवस्थारहती है। लोग पहले खेल और फिर खान-पान का भी लुत्फ उठाते हैं। कई जगह स्विमिंग पूल जैसी व्यवस्था भी है। एक्सरसाइज के लिए हाईटेक जिम इसे और खास बनाते हैं। होटल्स और रिसॉर्ट्स तेजी से इस ट्रेंड को अपना रहे हैं। क्रिकेट कोच सैफ अली खान के अनुसार, बीकानेर के घड़सीसर में 360 डिग्री गोलाई में राजस्थान का सबसे बड़ा बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया है। यहां फ्लड लाइट्स हैं, जिससे रात्रि क्रिकेट भी संभव है। शहर के कई इलाकों में मल्टीपरपज स्पोर्ट्स एरेना विकसित हो रहे हैं। क्रिकेटर दिलकांत माचरा कहते हैं, लोगों के पास ज्यादा वक्त नहीं होता। कम समय में खेल और मनोरंजन का अनुभव देना इन मैदानों की सबसे बड़ी खूबी है।