scriptRajasthan Govt: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गहलोत राज की दो और योजनाओं का बदला नाम | Bhajan Lal government changed the names of two more schemes in Rajasthan | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan Govt: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गहलोत राज की दो और योजनाओं का बदला नाम

Rajasthan Politics: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से गहलोत राज की योजनाओं के नाम बदल का सिलसिला जारी है। भजनलाल सरकार ने अब दो योजनाओं के नाम बदल दिए हैं।

बीकानेरFeb 02, 2025 / 08:25 am

Anil Prajapat

Bhajanlal-Sharma-Ashok-Gehlot
Rajasthan Politics: बीकानेर। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से गहलोत राज की योजनाओं के नाम बदल का सिलसिला जारी है। भजनलाल सरकार ने अब फिर महिला अधिकारिता विभाग की दो योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। इससे पहले स्कूली छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का काला रंग बदल कर भगवा किया गया था।
विभाग की इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का नाम बदल कर अब ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना’ कर दिया गया। इसी तरह विभाग की ओर से संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु का नाम भी बदल दिया गया है। इसे अब ‘कालीबाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना’ के नाम से जाना जाएगा।
इन दोनों योजनाओं के समय-समय पर पूर्व में जारी परिपत्र, दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शिका में योजना के नाम के अतिरिक्त सभी प्रावधान पूर्व की भांति यथावत लागू रहेंगे।

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर भी फैसला जल्द

जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संबंध में भी समीक्षा की जा रही है। इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि इसके लिए बनाई गई समीक्षा समिति की एक बैठक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने अब तक गहलोत राज की इन योजनाओं के बदले नाम

9 जिलों को रद्द कर चुकी सरकार

कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में 50 जिले बनाए थे। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद नई बनी भाजपा सरकार ने नए बनाए गए जिलों की समीक्षा कर 9 जिलों को खारिज कर दिया। ऐसे में अब राज्य में 41 जिले रह गए हैं।

Hindi News / Bikaner / Rajasthan Govt: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गहलोत राज की दो और योजनाओं का बदला नाम

ट्रेंडिंग वीडियो